बेगुसराय, जून 14 -- बेगूसराय। देश की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा नीट -2025 में दून पब्लिक स्कूल रमजानपुर के छात्र सूरज कुमार ने सफलता प्राप्त की है। इस परीक्षा में उसने ऑल इंडिया स्तर पर 157वीं रैंक हासिल की है। सूरज कुमार दून पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन से ही अपनी पढ़ाई प्रारम्भ की और विद्यालय में सदैव अच्छे अंक प्राप्त करता रहा। विद्यालय में एक मेधावी छात्र के रूप में उसकी पहचान रही है। वह इस वर्ष सीबीएस ई बोर्ड की 12वीं परीक्षा में भी विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दसवीं में भी विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाला छात्र था। सूरज कुमार की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य जीके सिंह एवं प्रबंधक पंकज कुमार ने उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने आशीर्वाद दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...