मोतिहारी, जून 15 -- मोतिहारी। कल्याणपुर प्रखंड के कमालपकड़ी निवासी मोहन सिंह व गृहिणी जुली सिंह के पुत्र गौरव कुमार ने नीट की परीक्षा में बाजी मारी है। उसे ऑल इंडिया रैंक 11141 मिला है। जबकि जेनरल ईडब्ल्यूएस में 1166 रैंक है। उसे 720 में 553 अंक मिला है। गौरव ने द चंद्रशील स्कूल चकिया से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। उसकी इस उपलब्धि पर कमालपकड़ी गांव सहित आस पास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...