लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ। एसकेडी न्यू स्टैंडर्ड कोचिंग इंस्टीट्यूट ने वृन्दावन कालोनी स्थित एसकेडी एकेडमी में आयोजित समारोह में नीट और जेईई-20025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, यूपीपीसीएस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह और सेवानिवृत्त एडीजी मनोज कुमार सिंह ने चयनितों को पुरस्कृत किया। संस्थान के चेयरमैन एसकेडी सिंह एवं निदेशक मनीष सिंह ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एसकेडी सिंह को मोमेंटो, शॉल एवं उपहार भेंट किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...