प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 5 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले के आठ केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को नीट का आयोजन हुआ। परीक्षा में पंजीकरण कराने वाले 2616 के सापेक्ष 2555 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। अलग-अलग केंद्रों पर कुल 61 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। नीट को सकुशल और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने की तैयारियां प्रशासन की ओर से सप्ताह भर पहले से की कराई जा रही थीं। रविवार को निर्धारित समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा हो गया था। निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट खोला गया और सघन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त फोर्स तैनात रही। जिसका परिणाम यह हुआ कि अपरान्ह दो बजे से शाम पांच बजे तक चली परीक्षा सकुशल और शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई। इसके बाद प्रशास...