उन्नाव, मई 4 -- उन्नाव, संवाददाता। जिले में पहली बार तीन परीक्षा केंद्रों पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) कड़ी सुरक्षा में आयोजन हुआ। केंद्रों के बाहर पुलिस के जवान तैनात रहे। केंद्र के अंदर संघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा देने के बाद कई परीक्षार्थी काफी खुश दिखे और पेपर को संतुलित बताया। अभ्यर्थियों का कहना था कि बायोलॉजी के प्रश्नों को हल करने में कोई मुश्किल नहीं हुई। केमिस्ट्री के सवाल न ज्यादा मुश्किल थे और न अधिक आसान थे, जबकि फिजिक्स के प्रश्न थोड़े मुश्किल लगे। नीट पेपर को परीक्षार्थियों ने संतुलित बताया। 31 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, जबकि 1193 छात्र उपस्थित रहे। शहर के अटल बिहारी बाजपेयी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) और केंद्रीय विद्यालय में रविवार को परीक्षा केन्द...