मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मोतीपुर। झिंगहा निवासी कृषि सलाहकार संजय कुमार की पुत्री तान्या सोनी ने नीट में 81.57 प्रतिशत अंक लाकर माता-पिता का नाम रोशन किया है। तान्या सोनी ने बताया कि माता-पिता के साथ दादा शिवशंकर प्रसाद कुशवाहा के मार्गदर्शन में उन्हें सफलता मिली है। उन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। मां रेखा कुमारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। तान्या ने बताया कि प्रतिदिन 12 से 14 घंटे तक पढ़ाई करती थी। वे डॉक्टर बनना चाहती हैं। तान्या सोनी की मां ने बताया कि सुदूर ग्रामीण इलाके के लोगों की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए शहर जाना पड़ता है। इसी को देखते हुए पुत्री को डॉक्टर बनाने की इच्छा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...