हापुड़, अक्टूबर 12 -- कोतवाली क्षेत्र के रिलायंस रोड पर शनिवार सुबह हुए नीटू हत्याकांड में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं मृतक के जीजा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की दो टीमों हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। शनिवार सुबह को रिलायंस रोड से गालंद जाने वाले मार्ग पर एक युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ अनीता चौहान और पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक की शिनाख्त कराने पर पता चला कि मृतक मूलरूप से जिला मेरठ के थाना सरधना के गांव पूठी निवासी 45 वर्षीय नीटू था, जो फिलहाल ग्राम गालंद में अपने परिवार के ...