सहारनपुर, जून 9 -- नागल। नासिरपुर डिगोली निवासी एक महिला ने अपने पड़ोसी दो लोगों पर उसके मकान की नींव में पानी भरकर दीवार गिराने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पीड़िता कैलाशो देवी ने पुलिस को बताया कि उसका एक पुत्र सेना व दूसरा पुत्र पुलिस में रहकर देश सेवा में लगे हैं। पति की मौत के बाद वह घर पर अकेली रहती है। पड़ोसी दो भाई उसके साथ रंजिश रखते हैं जो उसके मकान की दीवार गिराकर अपना रास्ता निकालना चाहते हैं। शनिवार शाम करीब 6 बजे आरोपियों ने उसके मकान की नींव में पानी भरकर दीवार गिरा दी। आरोप है कि विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...