सुल्तानपुर, फरवरी 19 -- कादीपुर, संवाददाता राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम से पट्टे की जमीन की पैमाइश के बाद नींव खोद रहे एक युवक की आरोपियों ने पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर नोनरा गांव के सुनील दूबे (36)राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम की पैमाइश के बाद अपने पट्टे की जमीन पर बीते मंगलवार को शाम नींव खोद रहे थे। आरोप है कि तभी विपक्षियों ने उन्हें लोहे की राड एवं धारदार हथियारों एवं लाठी डंडे से मारा पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव के अशोक तिवारी पुत्र भुलई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही अशोक पुत्र बुझारत एवं बुझारत तथा मुडिला डीह के सिकंदर,प्रमोद के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...