कौशाम्बी, दिसम्बर 18 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। महेवाघाट थाना क्षेत्र के हिनौता निवासी चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि 15 दिसंबर को पड़ोसी आशीष सिंह उसकी जमीन पर कब्जे के लिए जेसीबी लगाकर नींव खुदवा रहा था। मना करने पर उसने अपने भाई अभिषेक सिंह, पिता सज्जन सिंह व परिवार के करन सिंह के साथ मिलकर पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...