कौशाम्बी, दिसम्बर 18 -- पइंसा, हिन्दुस्तान संवाद सिराथू की एक महिला ने उप मुख्यमंत्री समेत शासन के अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि पड़ोस के युवक ने उसकी नींव तोड़कर उस पर पिलर बनाकर कब्जा कर लिया है। नायब तहसीलदार के मना करने के बवजूद युवक ने दबंगई की है। सिराथू गांव की सुशीला देवी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत शासन स्तर के अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। बताया है कि उसकी कैमा गांव में जमीन है। इस भूमि पर उसने नींव बना रखी थी। उसके भूमि के बगल में एक युवक की भी भूमि है। दबंग युवक ने उसकी नींव को तोड़कर उसके हिस्से की भूमि पर पिलर बनाकर कब्जा कर लिया है। जानकारी होने पर जब वह गई और विरोध किया तो उसने धमकी दी। शिकायत करने पर नायब तहसीलदार से निर्माण करने से मना किया, लेकिन वह दबंगई पर उत...