अमरोहा, मई 11 -- लघुशंका के लिए उठा किसान नींद में छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मेरठ अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। बिना कानूनी कार्रवाई अंतिम संस्कार किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव याकूबपुर उर्फ आगापुर निवासी चरन सिंह पुत्र हरज्ञान शनिवार रात अपने घर की छत पर सो रहा था। रात में वह लघु शंका करने के लिए नीचे उतर रहा था कि इस दौरान नींद में छत नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर परिजनों ने आनन-फानन में उसे नगर के नीचे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान मेरठ ले जाते वक्त रास्ते में चरन सिंह की मौत हो गई। खबर लगते ही परिवार में मातम पसर गया। मृतक के परिवार में पत्नी सावित्री देवी, तीन बेटे और दो बेटी हैं। रविवार को शव का अंतिम संस्...