कन्नौज, मई 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह मध्य प्रदेश से शाहजहांपुर अपने घर जा रहे बाइक सवार युवक को झपकी लगने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने एंबुलेंस से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख भर्ती कराया, जहां डॉक्टर में युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शाहजहांपुर जनपद के कस्बा व थाना कलान निवासी फुरकान (21) पुत्र लाल मोहम्मद अपने साथियों के साथ अलग-अलग बाइकों से मध्य प्रदेश के डंडारी जिला थाना सायपुर में अचार बेचने का काम करते थे। फुरकान अपनी बाइक से और अपने अन्य साथी अलग-अलग ब...