आगरा, अप्रैल 4 -- यूपी स्टेट अंडर-11 बालिका शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 28-29 मार्च को सीतापुर में हुआ। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में आगरा की खिलाड़ी निहिरा मित्तल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। पांच चक्र की प्रतियोगिता में निहिरा ने 4 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अंतिम मैच में 1526 ईएलओ रेटिंग की खिलाड़ी गौतमबुद्ध नगर की मानवी पंवार को हराया। निहिरा को ट्राफी के साथ 1200 रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला। उनकी उपलब्धि पर आगरा शतरंज संघ ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...