पिथौरागढ़, जुलाई 2 -- पिथौरागढ़। मुनस्यारी के निहाल देवली पुत्र जगदीश देवली का एशियन गेम्स के लिए चयन होने से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। बुधवार को निहाल ने बताया कि पंजाब जालंधर में बीते दिनों हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। निहाल के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए एशियन गेम्स के लिए उनका चयन हुआ है। बताया कि प्रतियोगिता मलेशिया में आयोजित होगी। निहाल वर्तमान में ताइक्वांडो की बारीकियां आर्टिलरी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी नासिक से सीख रहे हैं। निहाल के चयन विधायक हरीश धामी सहित अन्य लोगों ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...