रुद्रपुर, जून 15 -- खटीमा। एकलव्य मॉडल रेजिडेंशिल स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र निहाल सिंह राणा का चयन ईएमआरएस दक्षणा परीक्षा में हुआ है। इसके तहत निहाल को इंजीनियरिंग की निशुल्क कोचिंग मिलेगी। विद्यालय की प्राचार्य भारती यादव ने बताया कि यह परीक्षा जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्त संस्थान राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति नई दिल्ली द्वारा संचालित ईएमआरएस विद्योलयों में आयोजित कराई जाती है। इसका उददेश्य ईएमआरएस विद्यालयों में अध्ययनरत मेधावी छात्रों को मेडिकल व इंजीनियरिंग की निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है। निहाल की इस सफलता पर प्राचार्य भारती यादव एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...