रुडकी, अक्टूबर 11 -- निहंदपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम ने करीब 95 लोगों की जांच की। जिसमें 16 लोगों में बुखार के लक्षण दिखने पर उनके ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। शनिवार को सुल्तानपुर क्षेत्र के निहंदपुर सुठारी गांव में स्वास्थ्य विभाग लक्सर की ओर से एक जांच शिविर आयोजित किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी सीएम कंसवाल के नेतृत्व में गांव में पहुंची टीम ने लोगों की बुखार, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, डेंगू और मलेरिया की जांच की। डॉ. नलिन असवाल ने बताया कि जांच में करीब 16 लोग बुखार से पीड़ित मिले। जिनमें से कुछ में डेंगू और मलेरिया जैसे लक्षण दिखाई दिए। इसके चलते इन सभी 16 लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...