रुडकी, मई 10 -- चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में शनिवार को मातृ दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक चंद्रा और प्रधानाचार्या पूनम चंद्रा ने कहा कि मां का प्रेम निस्वार्थ और अनंत होता है। विद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों का उद्देश्य बच्चों में मां के प्रति प्रेम और सम्मान को जागृत कराना है। इसके बाद बच्चों ने मदर्स डे कार्ड, फूलों के गुलदस्तें, बुकमार्क, मां थीम पर आधारित सजावटी हस्तशिल्प वस्तुएं बनाईं। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...