झांसी, जनवरी 5 -- सर्द हवाएं कड़ाके की सर्दी में गलन से जीना मुश्किल फिर भी संपूर्ण समाधान दिवस में अफसरों के आने से फरियादियों की आंखें चमक उठीं। तहसील सभागार के बाहर गाड़ियों की संख्या से ही लोगों को पता चल गया कि साहब आए। यह बात टहरौली तहसील सभागार की है। यहां डीएम मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ। जहां कुल 54 शिकायतें लेकर फरियादी आए। मौके पर ही 07 शिकायतों को निस्तारित कर दिया। जबकि 47 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को रीमार्क करके कहा कि इन्हें गुणवत्ता के साथ निस्तारण शीघ्र कराएं। तहसील दिवस में डीएम ने निर्देश दिए कि जो आज शिकायतें आई है उन्हें उचित समय पर निस्तारित कराएं। लंबित यदि रखा गया तो कार्रवाई भी होगी। शीत लहर के दृष्टिगत कहा कि गौशालाओं में गौवंश के लिए क्या इंतजाम है अधिकारी चेक करें। यदि लापरवाही मिले...