गंगापार, जून 18 -- दुर्घटना, चोरी या किसी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त होने आदि कारणों से कई दर्जन दो पहिया, चार पहिया वाहन कोतवाली परिसर में खड़े हैं जो अपने निस्तारण की बाट जोह रहे हैं। फूलपुर कोतवाली परिसर में लगभग पचास दोपहिया वाहन, दर्जन भर चारपहिया वाहन व कुछ अन्य वाहन कई वर्षों से धूल फांकते हुए खड़े हुए हैं। जिनके संदर्भ में यह कहा जाता है कि ये किसी दुर्घटना, चोरी, न्यायालयी कारणों, तलाशी अभियानों या फिर किसी घटना में संलिप्तता के कारण यहां खड़े कर दिए गये हैं। चूंकि फूलपुर कोतवाली मुख्य मार्गों से हटकर हैं इसलिए इन वाहनों के कारण जाम आदि तो नहीं लगते लेकिन कोतवाली का काफी स्थान जरूर घेरे हुए हैं। वाहनों की सुपुर्दगी या निस्तारण न होने से ये सभी धूल फांक रहें हैं और जंक की भेंट चढ़ रहें हैं। इनके निस्तारण के संबंध में निरीक्षक प्रवीण क...