गाजीपुर, अप्रैल 14 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को बड़ी लापरवाही देखने को मिली। यहां पर परिसर में स्थित खंडहर में बड़ी संख्या में दवा फेंकी गई थी। इन दवा का निस्तारण करने के बजाय स्वास्थ्य कर्मी ने आग लगा दी। मामले की जानकारी होने पर व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष वहां पहुंचे और आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पर मनमानी और लापरवाही का आरोप भी लगाया। व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ने केंद्र प्रभारी एवं स्वास्थ्यकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जांच में पकड़े जाने की डर से लाखों रुपये की दवाओं को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सरकार मरीजों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध करा रही है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने वाले मरीजों को दवा के लिए भटक...