मिर्जापुर, मई 10 -- राजगढ़। राजगढ़ ग्राम पंचायत के आरआरसी सेंटर में कूड़ा इकट्ठा करने के बजाय ग्रामीण व सफाई कर्मी सोनकर बस्ती के पास कूड़ा कचरा फेंका जा रहा है। इससे सोनकर बस्ती के पास कचरे का अंबार लगा हुआ है। कचरे के ढेर में पल रहे मच्छरों के प्रकोप से बस्ती में संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना बनी हुई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में लाखों रुपये की लागत से आरआरसी सेंटर बनाये गए है। गांव का कूड़ा एकत्रित करने के लिए कूड़ा गाड़ी लगाई गई है, परन्तु कूड़ा गाड़ी कूड़ा उठाने के बजाय ग्राम प्रधानों के घरों की शोभा बढ़ा रही है। इससे लाखों रुपये की लागत से बना आरआरसी सेंटर शो पीस बन कर रह गया है। राजगढ़ ग्राम पंचायत में लगभग पांच लाख रुपये की लागत से आरआरसी सेंटर बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...