गोंडा, अगस्त 19 -- नवाबगंज, संवाददाता। लोकतंत्र की जड़ें गांव-गांव तक फैली हैं और पंचायत चुनाव इसका महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने में बीएलओ (बूथ लेवल आफीसर) की भूमिका बेहद अहम होती है। इसी क्रम में बीएलओ को उनकी जिम्मेदारियों और प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंगलवार को खंड विकास कार्यालय के सभागार में आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को देखते हुए विभिन्न गांवों के बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम तरबगंज विश्वामित्र सिंह, बीडीओ रवि गुप्ता, एडीओ पंचायत गणेश प्रताप सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बीएलओ को गांवो की मतदाता सूची दी गई। सभी को मतदाता सूची के सत्यापन और अपडेट करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्...