पटना, अक्टूबर 9 -- बिहार में चुनाव को सुचारू और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए लगभग 8.5 लाख चुनाव अधिकारियों को तैनात किया गया है। इनमें लगभग 4.53 लाख मतदान कर्मी, 2.5 लाख पुलिस अधिकारी, 28,370 मतगणना कर्मी, 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर, 9,625 सेक्टर अधिकारी, मतगणना के लिए 4,840 माइक्रो ऑब्जर्वर और 90,712 आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल हैं। गुरुवार को चुनाव आयोग ने बताया कि 90,712 बीएलओ और ईआरओ मतदाताओं के लिए फोन कॉल पर और ईसीआईनेट एप पर उपलब्ध रहेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी व निर्वाची पदाधिकारी स्तर पर किसी भी शिकायत या प्रश्न के लिए कॉल सेंटर नंबर 91 (एसटीडी कोड) 1950 भी उपलब्ध है। चुनाव आयोग के अनुसार, पहली बार बिहार के 243 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्येक सीट के लिए एक सामान्य पर्यवेक्षक तैनात किया गया है, जो आयोग की आंख और कान के रूप में कार्य क...