प्रयागराज, अगस्त 7 -- ग्रामीण विकास में सहकारी समितियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में जो समितियां निष्क्रिय हैं, उन्हें सक्रिय कराएं। अधिकारी इनके लिए पूरे मनोयोग से काम करें। ये बातें जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरुवार को संगम सभागार में डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव कमेटी की बैठक में कहीं। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि सहकारी समितियों को अपडेट कराएं। जो समितियां जिले में हैं, उनकी प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस को पोर्टल पर अपडेट करने के लिए कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...