बांदा, जून 11 -- बांदा। संवाददाता कांग्रेस की संगठन सृजन अभियान की बैठक शहर अध्यक्ष अफसाना शाह की अध्यक्षता एवं लखनऊ प्रदेश कांग्रेस से आए को-ऑर्डिनेटर देवेंद्र पांडेय की मौजूदगी में हुई। अफसाना शाह ने बताया कि शहर कमेटी का पुनर्गठन का कार्य पूर्ण है। वार्ड अध्यक्षों के नाम फाइनल किए जा चुके हैं। वार्ड कमेटी गठित हो रही हैं। हमने बूथों के गठन का कार्य भी शुरू कर रखा है। देवेंद्र पांडे ने कहा कि निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यहां पूर्व जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे, सदस्य पीसीसी मुमताज अली, पवन देवी कोरी, संकटा प्रसाद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...