बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर ब्लॉक रोड स्थित निषाद सेवा आश्रम के जीर्णोद्धार की घोषणा की गई है। निषाद संघ अध्यक्ष त्रिलोक सिंह ने बताया कि आश्रम की जर्जर स्थिति को देखते हुए समाज स्तर पर इसका पुनर्निर्माण किया जाएगा। इस विषय पर बैठक आयोजित कर निर्णय लिया जाएगा। साथ ही निषाद समाज के सामाजिक आर्थिक, राजनीतिक व शैक्षणिक मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...