पूर्णिया, अगस्त 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार निषाद महासभा के तहत निषाद संघ की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता सहदेव प्रसाद मंडल ने की। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्णिया कमिश्नरी के सभी विधानसभा क्षेत्रों में निषाद समाज को संगठित किया जाएगा। निषाद समाज को संगठित कर निषाद समाज की भविष्य में सामाजिक विकास एवं आर्थिक विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है। इस अवसर पर सहदेव प्रसाद मंडल निषाद, तारणि प्रसाद महलदार, उपेन्द्र मंडल निषाद,शिव नारायण महलदार, अर्जुन मंडल, लक्ष्मण महलदार,रुद्र नारायण मंडल,शिव कुमार सिंह निषाद आदि कई निषाद समाज के लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...