सीतापुर, अगस्त 2 -- सिधौली, संवाददाता। निषाद पार्टी ने स्थानीय विधायक मनीष रावत को एक ज्ञापन सौंपा। जिसे मुख्यमंत्री को प्रेषित किए जाने का अनुरोध भी किया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि निषाद, मल्लाह, केवट, कश्यप, कहार, बिंद, धीमर, बाथम, तुरहा, मांझी, मछुआ आदि जातियों को पिछड़ी जाति की सूची से हटाकर अनुसूचित जातियों में सम्मिलित किया गया है, लेकिन तहसील स्तर पर अब भी इन जातियों को पिछड़े वर्ग का प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि मछुआ समाज की उपेक्षा अब और सहन नहीं की जाएगी। पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपेक्षा की है कि वे संवैधानिक मर्यादा और सामाजिक न्याय की भावना के अनुरूप शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करेंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व्यास मुनि निषाद, प्रदेश स...