अयोध्या, अगस्त 18 -- अयोध्या संवाददाता। दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में निषाद क्लब ने एक्स आर्मी क्लब को हराकर फाइनल बाजी अपने नाम की और ख़िताब पर कब्जा किया। दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग़ किया। जिसका फाइनल मैच निषाद क्लब और एक्स आर्मी क्लब के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन निषाद क्लब की टीम ने एक गोल दागकर टूर्नामेंट का फाइनल अपने नाम कर लिया। दो दिवसीय टूर्नामेंट में पांच गोल करने वाले रवि निषाद को बेस्ट स्कोरर,युवराज निषाद को बेस्ट डिफेंडर तथा रोहित सिंह को बेस्ट गोलकीपर का ख़िताब हासिल हुआ। मुख्य अतिथि प्रधान अनूप सिंह ने विजेता टीम को 5100 तथा उपविजेता टीम को 2100 रूपये का इनाम प्रदान किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने मैदान पर फाइनल मैच के टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर म...