संभल, मार्च 3 -- मोहल्ला कैथल गेट में महाराजा निषादराज महर्षि कश्यप तुरैहा समाज समिति की रविवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें निषादराज जयंती पर शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाले जाने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि महाराजा निषादराज की जयंती पांच अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इस दिन शहर में धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी, जोकि पूरी तरह से धार्मिक व सामाजिक होगी। राजकुमार ठाकरे ने कहा कि आज राम और निषादराज की मित्रता को पूरा देश जान रहा है। हम ऐसी मित्रता से प्रेरणा लेनी चाहिए। बैठक में रमेशचंद्र, मोहनलाल, हरप्रसाद, बाबूराम, हरीश कश्यप, संजीव कुमार, महीपाल सिंह, हरीशंकर कश्यप, पप्पू, संजय, महेंद्रपाल, नत्थू, श्याम सुंदर, रामेश्वर प्रसाद, प्रदीप कुमार, सोनू, राजन, यशपाल आदि मौजूद रहे। ...