चम्पावत, अप्रैल 8 -- बनबसा। पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में सीमांत सेवा फाउंडेशन ने नौ दिनी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का समापन हुआ। इस दौरान कुल 3943 मरीजों का इलाज किया गया। शिविर के संयोजक दीपक रजवार, राममूर्ति अस्पताल बरेली, जमुना अस्पताल खटीमा, स्वास्तिक अस्पताल खटीमा आदि सहयोगी संस्थानों और स्वयंसेवकों का आभार जताया। यहां सुभाष थपलियाल, ललित कुंवर, अभिनव चंद, पंकज मुरारी, मनोज कश्यप, सुशील वर्मा, जतिन देउपा, नितिन कलौनी, विक्रम बोरा, चंदन, पीयूष, आयुष, अर्पित, वंश, प्रेमा, पलक, अभाव्या, खुशी, नितेश, संकेत, पंकज आदि लोगों ने सहयोग दिया । --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...