आगरा, सितम्बर 19 -- एक दिवसीय निशुल्क वृहद रोजगार मेले का आयोजन श्रीदेवी आवासीय विद्यापीठ, बमनपुरा, जैंगारा, किरावली के परिसर में 24 सितंबर को किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ प्रतिभाग कर लाभ उठा सकते हैं। सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड़ दुबे ने बताया कि इस वृहद रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के नियोजकों/कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार/परीक्षा के माध्यम से तकनीकी और गैर तकनीकी पदों के लिए चयन किया जाएगा। रोजगार मेले की रिक्तियों का विवरण सेवायोजन विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...