देहरादून, दिसम्बर 16 -- देहरादून। सरकार की दीन दयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत पटेल नगर क्षेत्र के बुजुर्गों को सुविधा के साथ जागेश्वर धाम की निःशुल्क तीर्थ यात्रा कराए जाने पर श्री श्याम सुन्दर मंदिर पटेल नगर समिति ने सरकार और पर्यटन विभाग का आभार व्यक्त किया है। एक दिसंबर से चार दिसंबर तक आयोजित इस तीर्थ यात्रा को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए खानपान एवं ठहरने की समुचित व्यवस्था पर्यटन विभाग द्वारा की गई। इस यात्रा में कुल 27 तीर्थयात्री शामिल हुए, जिनमें से 21 पटेल नगर क्षेत्र से थे। यात्रा से लौटने पर नंद किशोर अरोड़ा, जोगेंद्र पाल चड्ढा, सुभाष अरोड़ा, मनिंदर पाल कपूर, अलका, ऊषा जोली, ऊषा चड्ढा, वीना चड्ढा, कमलेश लांबा, माया देवी, मन माया, ऊषा मेंहदीरता...