प्रयागराज, जनवरी 25 -- कंपनी बाग में एक फरवरी से 15 मार्च तक राजकीय मौन पालन प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षुओं को मधुमक्खी पालन का निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। उद्यान विभाग के मुताबिक, 45 दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को निशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था की जाएगी। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास होनी चाहिए। आवेदन एक फरवरी से शुरू होगा और अधिक जानकारी के लिए राजकीय उद्यान अधीक्षक कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...