मैनपुरी, दिसम्बर 15 -- नगर के पंजाबी कॉलोनी स्थित सुराज आई अस्पताल निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें 68 मरीजों को अलीगढ़ व आगरा से आए वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञों ने उनका परीक्षण किया। कैंप में 19 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए। जिनको चिकित्सकों ने ऑपरेशन की तिथि बता दी। चिकित्सकों ने बताया कि ऑपरेशन 4 मिनट में किया जाता है और तत्काल छुट्टी कर दी जाती है। परीक्षण में एक मरीज काला पानी व एक मरीज नाखूना का चिन्हित किया गया। आयोजित कैंप में आसपास के जनपदों से बड़ी संख्या में मरीजों ने नेत्र परीक्षण कराया। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा़ एके जौहरी ने बताया कि अस्पताल में फेको विधि से बिना टांका व बिना चीरा, बिना पट्टी और बिना इंजेक्शन के मोतियाबिंद का लैंस वाला ऑपरेशन किया जाता है। इसके अलावा आधुनिक मशीनों के द्वारा आंखों की संपूर्...