नोएडा, मार्च 12 -- ग्रेटर नोएडा। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और एमएलसी चंद शर्मा मुख्यातिथि रहे। जिला पूर्ति अधिकारी ओम हरि उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 47173 गैस कनेक्शन धारकों को निशुल्क गैस सिलेंडर प्रथम चरण के तहत अक्टूबर से दिसंबर 2024 दिए जा चुके हैं व द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च अंततक प्रदान किए जाएंगे। निशुल्क गैस सिलेंडर जिसका मूल्य 842.42 रुपया प्रति सिलेंडर है की प्रतिपूर्ति 334.78 रुपये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा तथा 508.5 की प्रतिपूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जाती है। योजना के 200 लाभार्थियों के खाते में प्रति सिलेंडर 508.14 र...