नोएडा, अक्टूबर 3 -- नोएडा। सेक्टर-31 स्थित आईएमए भवन में सात अक्तूबर को निशुल्क कैंसर जांच शिविर लगेगा। इसमें एक्स-रे, मैमोग्राफी, खून की जांच समेत अन्य जांच की जाएंगी। इसके लिए मोबाइल नंबर 9716101023 पर पंजीकरण कराना होगा। अधिकतम 125 लोगों की जांच की जाएगी। रोटरी नोएडा की अध्यक्ष अंशु अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो वर्षों से कैंसर जैसी बीमारी के क्षेत्र में काम कर रहा है। यह कार्यक्रम इंडियन कैंसर सोसाइटी, कैंसर फाउंडेशन के साथ मिलकर लगाया जा रहा है। इसमें डब्ल्यूएचओ व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर प्रिवेंशन एंड रिसर्च के डाॅक्टर शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...