देहरादून, दिसम्बर 3 -- रुड़की। भारत तिब्बत सहयोग मंच और श्री महाकाल रामेश्वर धाम की ओर से पूर्व की भांति इस वर्ष का तीसरा और अंतिम औषधि खीर का निशुल्क शिविर 5 दिसंबर को शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से नगर निगम हाल रुड़की में आयोजित किया जाएगा। आयोजक टेक वल्लभ ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस शिविर में औषधि खीर रोगियों को निशुल्क वितरण की जाएगी। यह औषधि खीर सांस, दमा, पुराना नजला, खांसी, फेफड़े, सिर, गले व हृदय के रोगों में लाभकारी है। यह शिविर वर्ष में तीन बार शरद पूर्णिमा, कार्तिक पूर्णिमा और मार्गशीर्ष की पूर्णिमा पर आयोजित होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...