रामपुर, फरवरी 17 -- नगर पालिका हास्पिटल टांडा में आयोजित कैम्प में रविवार को निःशुल्क आंखों का कैम्प लगाया गया। डालमिया नेत्र चिकित्सालय से रामपुर से आए चिकित्सकों ने दो सौ पचास रोगियों की आंखों की जांच कर दवाई दी। नगर के मोहल्ला मस्जिद कोहना स्थित नगर पालिका अस्पताल में निशुल्क कैंप के आयोजन का नगर पालिका अध्यक्ष पति हाजी सरफराज आलम द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। निशुल्क आंखों के कैंप में डालमिया अस्पताल के चिकित्सक डाक्टर मुकेश, डाक्टर सुरेंद्र, डाक्टर आजम खां, ने आंखों के रोगियों का निशुल्क चैकअप करके आवश्यक उपचार प्रदान किया। इस दौरान तीन दर्जन रोगियों को आंखों के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इस दौरान सभासद मोहम्मद रईस उर्फ भूरा, मोहम्मद मुशर्रफ, मोहम्मद शफीक, अफसर अली, अशरफ पहलवान, मोहम्मद शरीफ ठेकेदार, मोहम्मद माज, कारी मोहम...