गोरखपुर, अगस्त 4 -- गोरखपुर। एम्स के हड्डी रोग विभाग ने सोमवार को नेशनल बोन एंड जॉइंट डे मनाया। इस बार थीम पुराना ही सोना है: बुजुर्गों की 360deg देखभाल, गतिशीलता, सम्मान और दीर्घायु सुनिश्चित करना रहा। एम्स की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता के मार्गदर्शन में हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय भारती एवं उनकी टीम ने ऑस्टियोपोरोसिस के बारे में जानकारी दी। विभाग ने मरीजों और उनके परिजनों की निशुल्क अस्थि घनत्व की जांच की। इस मौके पर डॉ. अजय भारती, डॉ. श्याम कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...