रांची, अप्रैल 20 -- निशिकांत दुबे इन दिनों अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। एक दिन पहले शनिवार को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर तंज कसते हुए कहा था कि यदि शीर्ष अदालत ही कानून बनाएगी तो संसद और विधानसभाओं को बंद कर देना चाहिए। झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद दुबे ने पश्चिम बंगाल की हिंसा के मसले पर भी शीर्ष अदालत की चुप्पी पर निशाना साधा था। अब दूसरे दिन उन्होंने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एसवाई कुरैशी पर बड़ा हमला बोला है। दरअसल, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एसवाई कुरैशी ने एक्स पर अपने पोस्ट में वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर केंद्र सरकार तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि वक्फ अधिनियम निस्संदेह मुस्लिम भूमि हड़पने के लिए सरकार की बेहद भयावह योजना है। मुझे यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर सवाल उठाएगा। शरारती प्रचार मशीनरी की ओर स...