हल्द्वानी, फरवरी 18 -- हल्द्वानी। राबाइंका चोरगलिया में कक्षा 11 की छात्राओं ने कक्षा 12 की छात्राओं को विदाई दी । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य तनुजा जोशी एवं समस्त शिक्षिकाओं द्वारा दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रोग्राम नृत्य, हास्य प्रसंग ,अनुभव आदि से संबंधित कार्यक्रम किए गए । कक्षा 12 की छात्रा दीया बोरा द्वारा विद्यालय में अपने अनुभव को स्वरचित कविता आज वह दिन आ ही गया जिसका आना हमें रुला गया के माध्यम से व्यक्त किया गया। छात्रा अंजलि थुवाल ने अपनी मधुर वाणी से सुंदर गीत प्रस्तुत किया। विभिन्न गतिविधियों के आधार पर छात्रा निशा बोरा को मिस फेयरवेल चुना गया व चित्रा आर्या को मिस ब्यूटी चुना गया। निर्णायक की भूमिका में अमिता जोशी, कंचन जोशी व मंजूलता आदि थे। शिक्षिका गीता जोशी ने वर्ष भर अकादमी रूप...