रुडकी, जुलाई 4 -- इनर व्हील क्लब स्पार्कल का अधिष्ठापन समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आगामी वर्ष के लिए चुने गए पदाधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करवाया गया। सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर अनीता अग्रवाल, जोनल हैड शशि कीर एवं अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मेयर ने पदाधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करवाते हुए अध्यक्ष पद पर निशा सुराना और सचिव श्रुति गोयल, कोषाध्यक्ष चांदनी मांगलिक, उपाध्यक्ष सीमा जैन, आईएसओ नीलम मधोक, एडिटर अंजू गौड को पदभार ग्रहण करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...