अंबेडकर नगर, दिसम्बर 1 -- अम्बेडकरनगर। नगर के मीरानपुर निवासी निशा अफरोज ने नीट 2025 की परीक्षा में सफलता अर्जित कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। निशा का चयन ऑल इंडिया कोटा से उत्तराखंड स्थित सेंट्रल मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुआ है। पिता महफूज आलम ने बताया कि निशा ने सीमित संसाधनों में कठिन परिश्रम व सही दिशा में आगे बढ़कर यह मुकाम हासिल किया है। उनकी सफलता से जिले की कई अन्य बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। निशा की सफलता पर लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...