सुपौल, जुलाई 6 -- जदिया, निज संवाददाता एकादशी को लेकर तकरीबन पांच दर्जन श्याम भक्त रविवार की अलसुबह निशान लेकर त्रिवेणीगंज स्थित श्याम मंदिर पहुंचेंगे। इसके लिए श्याम भक्तो में एक अलग सा उत्साह देखा जा रहा है। त्रिवेणीगंज में खाटू श्याम जी के मंदिर और प्राण-प्रतष्ठिा के बाद पहली बार पैदल निकल रहे श्याम प्रेमियों ने बताया कि रविवार को एकादशी है। इस शुभ दिन में अहले सुबह राधा कृष्ण मंदिर जदिया से यह जत्था अपने अपने हाथों में निशान लेकर तमकुलहा, लक्षमीनियां, डपरखा होते हुए पैदल खाटू श्याम मंदिर त्रिवेणीगंज पहुंचेंगे। उधर, श्याम भक्तों के आने की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज के श्याम प्रेमियों में उत्साह है। वहां के श्याम प्रेमी पैदल जाने वाले भक्तों की विशेष सेवा के लिए रूट प्लान बनाया है। जहां पानी शरबत, पेयजल की रास्ते में व्यवस्था की जा रह...