गाज़ियाबाद, जून 8 -- मोदीनगर। श्रीश्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में आयोजित श्रीश्यामप्रभु चार दिवसीय महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को खाटूश्याम की आराधना में निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गई। निशान यात्रा लक्ष्मी नारायण मोदी मंदिर से शुरू होकर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर रुक्मणी मार्केट, बस स्टैंड, राज चौपला होती हुई श्री खाटू श्याम मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। निशान यात्रा में पुरूष व महिला श्रद्धालु डीजे की धुन पर थिरकते हुए ध्वज लेकर श्रीखाटूश्याम के मंदिर के लिए रवाना हुए। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्याम ध्वज लेकर शामिल हुए और करीब चार किमी की पदयात्रा की। नगरवासियों ने भावविभोर होकर निशान यात्रा का कई स्थानों पर फूल बरसाकर स्वागत किया। निशान यात्रा में बाबा की झलक पाने के लिए राहगीर भी ललायित रहे। निशान यात्रा महेन्द्रपुरी स्थित ...