पटना, फरवरी 22 -- हम संरक्षक और केंद्रीय एमएसएमई जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने का स्वागत किया है। सोशल मीडिया एक्स पर शनिवार को लिखे पोस्ट में उन्होंने कहा कि इस पर सवाल खड़े करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा है कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बने तो अच्छा, आईएएस का बेटा आईएएस बने तो काबिल, इंजीनियर का बेटा इंजीनियर बने तो होनहार, पर नेता का बेटा नेता बने तो कई सवाल., ये ठीक नहीं.। इसके आगे उन्होंने लिखा कि राजनीति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारजी के पुत्र निशांत का स्वागत है। हम निशांत के साथ हैं। मगही 8वीं अनुसूची में शामिल हो मांझी ने मगही को आठवी अनुसूची में शामिल करने की मांग की है। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय से हुए पत्राचार की चिट्ठी भी जारी की है।...