रुद्रपुर, जुलाई 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। 19 जुलाई को रुद्रपुर स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे निवेश उत्सव की ग्राउंडिंग सेरेमनी कार्यक्रम को लेकर मेयर विकास शर्मा ने शहीद भगत सिंह मंडल के कार्यकर्ताओं और लोहा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कहा कि रुद्रपुर में आयोजित होने जा रहा यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और उत्तराखंड के औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देगा। इस आयोजन से युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। साथ ही निवेशकों का विश्वास भी और मजबूत होगा। यहां देश के गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में उत्तराखंड में 3.56 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इनमें से एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की ग्राउंडिंग हो चुकी है। यह राज्य में निवेश की मजबूत स...