लखनऊ, नवम्बर 29 -- उद्योग बंधु की बैठक लखनऊ प्रमुख संवाददाता जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक शनिवार को औपचारिकता भर रही। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सीडीओ अजय जैन ने बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर निवेश मित्र पोर्टल पर 27 मामले लम्बित मिले। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागों को तुरंत इनको निस्तारित करने का निर्देश दिया। समय सीमा से बाहर लम्बित मामलों में सबसे अधिक 17 एलडीए के थे। इसके अलावा पावर कारपोरेशन का 1, आवास विकास परिषद के 2, यूपीडा 2, यूपीसीडा के 2, नगर विकास विभाग का 1, फिल्म का 1 तथा डिपार्टमेंट ऑफ स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन का 1 प्रकरण लम्बित पाया गया। बैठक में सरोजनीनगर के उद्यमियों ने खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा उठाना चाहा लेकिन संबंधित विभाग ने कहा कि अभी कार्य प्रगति पर है। उद्यमियों के अनुसार रोड नंबर 4 लम्बे ...